घट्टिया- करणी सेना परिवार की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को श्री लवखेड़ी हनुमान मंदिर परिसर घट्टिया में संपन्न हुई। जिसमें बैठक का मुख्य उद्देश्य गत 8 जनवरी को करणी सेना के सदस्यों द्वारा जन आंदोलन के दौरान महिदपुर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन किया गया था। जिसमें महिद्पुर पुलिस थाना प्रभारी दिनेश भोजक द्वारा करणी सेना के युवाओं पर झूठा प्रकरण दर्ज करते हुए उनके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई थी। जिसको लेकर करणी सेना के सदस्यों द्वारा आगामी दिनांक 8 जून 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय उज्जैन में भूख हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित करते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं के प्रदर्शन में पहुंचने को लेकर विचार- विमर्श कर युवाओं के शामिल होने की अपील भी की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयराजसिंह, रविंद्रसिंह डोडिया, तहसील अध्यक्ष बंटी बना रुन्जी, निर्मल बना, जितेंद्रसिंह, मोहनसिंह, केपी बना, राजपाल बना, मनोहर बना, छोटू बना, विशाल बना, गोवर्धन बना सहित अन्य करणी सेना के सदस्यगण आदि मौजूद रहे।
