भौरासा || प्रदेश शासन नगरी विकास विभाग एवं आवास मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश अनुसार भौरासा नगर परिषद सीएमओ श्रीमती सविता सोनी का स्थानांतरण नीमच जिले के नगर परिषद डिकेन मैं हो गया है उनके स्थान पर नगर परिषद डिकेन नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ श्रीमती प्रमिला ठाकुर का स्थानांतरण भौरासा नगर परिषद में हो गया है आपको बता दे की श्रीमती प्रमिला ठाकुर पूर्व में फरवरी 2018 से 4 जून 2020 तक भोरासा नगर परिषद में सीएमओ के पद पर रह चुके हैं उस समय कोरोना कल में भी नगर परिषद सीएमओ प्रमिला ठाकुर ने अच्छी सेवाएं दी |
