नई दिल्ली || अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क शहर का मेयर चुनाव जीत जाते हैं तो वह न्यूयॉर्क शहर के लिए संघीय निधियों पर प्रतिबंध लगा देंगे। दरअसल, न्यूयॉर्क शहर का मेयर चुनने के लिए आज वोट डाले जाएंगे। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि बहुत कम संभावना है कि ज़रूरत के अनुसार न्यूनतम राशि के अलावा मैं संघीय निधियों में योगदान दूँगा। वहीं ज़ोहरान ममदानी ने अपनी अंतिम चुनावी रैली में ट्रंप की आलेचना करते हुए कहा कि वो उनकी धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि उन लोगों का डटकर सामना किया जाए जो धमकियाँ देते हैं।
