भोपाल || मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र संजीव कुमार झा ने 12 नवंबर बुधवार को निर्वाचन सदन भोपाल से प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से वर्चुअल बैठक कर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि गणना पत्रकों का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करें। श्री झा ने निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी नगर निगमों में सभी वार्डों में एसआईआर हेल्प डेस्क बनाना सुनिश्चित करें ताकि मतदाताओं को फार्म भरने में मार्गदर्शन एवं सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है सभी इसे पूरी गंभीरता एवं तत्परता से करें।
