रतलाम | मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया रविवार रात रतलाम पहुंचे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री आज जिले के कालूखेड़ा और रानीगांव में आयोजित स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की पुण्यतिथि कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर में कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक भी महेंद्र सिंह सिसोदिया लेंगे। स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से मुलाकात के बाद पंचायत मंत्री इंदौर के लिए रवाना होंगे।
