नई दिल्ली | देश के कई राज्यों में ठण्ड का असर देखने को मिल रहा है और ठण्ड के चलते दिन में कोहरा छाया हुआ है , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई शहरों में शनिवार की सुबह बरसात के साथ हुई। राजस्थान के कोटा में ओले भी गिरे। माउंट आबू में सुबह तापमान 4º सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देश के 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश-ओले की वजह से इन जगहों पर ठंड का असर बढ़ गया है।
उधर, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर और मध्य भारत के 16 राज्यों में घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। विजिबिलिटी घटने के कारण नए साल में लगातार छठे दिन ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी रहा। साथ ही दिल्ली-राजस्थान समेत उत्तर भारत के एयरपोर्ट से उड़ने वाली स्पाइसजेट की कई फ्लाइट्स कोहरे के कारण प्रभावित हुईं। भोपाल, लखनऊ, जम्मू, अजमेर समेत 17 शहरों में शनिवार सुबह विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रह गई।
सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
वहीं, राजस्थान के जयपुर में सरकारी और निजी स्कूलों में 8वीं क्लास तक की ठंड की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। सीकर में भी 15 जनवरी से स्कूल खुलेंगे।
