इंदौर | सराफा में सोना-चांदी ढालने का काम करने वाले बंगाली कारीगरों के लिए गैस पाइप लाइन डालने को मंजूरी मिल गई है। सराफा से 5 किमी दूर रामचंद्र नगर चौराहा से पाइप लाइन डालने का काम शुरू होगा। सराफा क्षेत्र में लाइन पिपली बाजार से धान गली तक डलेगी। इस दायरे में जो रहवासी आते हैं वे भी कनेक्शन ले सकते हैं। इसका काम जल्द ही शुरू होगा।
हरदा पटाखा फैक्ट्री कांड के बाद सराफा की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बाद निगम ने इसे मंजूरी दी। पिछले दिनों इसके लिए बनी कमेटी ने अवंतिका गैस कंपनी की टीम के साथ क्षेत्र का सर्वे किया था। इसमें सराफा चौपाटी और बंगाली कारगीरों को गैस कनेक्शन देने के लिए हर गली, कोने, छोटे-छोटे स्थानों तक निरीक्षण किया। कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि सराफा चौपाटी क्षेत्र में गैस लाइन संभव ही नहीं है। यहां नालियां, ओटले आदि के कारण लाइन नहीं डाली जा सकती।
