रणवीर सिंह ने 6 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं इस साल उनकी जिंदगी में एक नन्हा मेहमान आने वाला है. इसकी खुशी कपल ने फैंस के साथ शेयर की थी. इसी बीच रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे के मौके पर बधाई देने वाले लोगों के लिए एक आभार नोट शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि वह खुद को कितना भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण जल्द ही पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम फैमिली के लिए स्टोरी पर लिखा, “आप सभी को जन्मदिन के संदेशों के लिए धन्यवाद. मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से जवाब दूंगा. इस साल जीवन की नई शुरुआत हुई है. मैं कृतज्ञता से भरे दिल के साथ ‘एक्ट टू’ की ओर बढ़ रहा हू. शुभकामनाएं और मेरा ढेर सारा प्यार, रणवीर.”

