लखनऊ: : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित “पुलिस मंथन 2025” कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को परंपरागत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को आमजन केंद्रित, तकनीकी रूप से सशक्त और अपराध के विरुद्ध अधिक प्रभावी बनाना है।
