- जमीन को लेकर एक ही परिवार में चली लाठिया
- छोटे भाई और बेटे ने किया बड़े भाई पर हमला
- बड़े भाई की मौत
देवास || सोनकच्छ में जमीन विवाद को लेकर परिवार में ही दो भाइयो में खुनी संघर्ष हो गया देर रात को सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम गंधर्वपुरी में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई भगवान गोस्वामी ने अपने पुत्र व अन्य साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई सुरेश गोस्वामी की लाठियों से पीट ,पीट कर हत्या कर दी |
बड़े भाई की पत्नी सुमन व पुत्र नितेश भी विवाद में घायल हो गए है , घायलों का उपचार सोनकच्छ अस्पताल में किया जा रहा है वही घटना को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रूम में रखवाया गया है इधर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई उसके पुत्र सहित अन्य पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है |
