नालंदा: || भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के नालंदा जिले के हरनौत विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
नड्डा ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं, वहीं सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नेताओं को जनता से कोई मतलब नहीं है, बल्कि केवल अपने परिवार की राजनीति की चिंता है।
