Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौर संभागबुरहानपुरमध्यप्रदेशराज्य

बुरहानपुर की धरा पर पहली बार जायंट्स फेडरेशन 7 का शपथ ग्रहण एवं प्रथम काउंसिल बैठक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

बुरहानपुर नि.प्र- भारतीय मूल की मानव सेवी अंतर्राष्ट्रीय संस्था जायंट्स ग्रुप फेडरेशन 7 का बुरहानपुर की धरा पर लालबाग स्थित निजी होटल में शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रथम काउंसिल बैठक का आयोजन जायंट्स विश्व उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी मथुरा के मुख्य आतिथ्य एवं जायंट्स फेडरेशन 7 के अध्यक्ष गोविन्द गोयल इंदौर की अध्यक्षता व् पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष विनोद गुप्ता डबरा ,फेडरेशन सलाहकार डॉ जी. के. मल्होत्रा जबलपुर ,मुकेश चंदेरिया कटनी के विशेष आतिथ्य एवं बुरहानपुर अध्यक्ष डॉ फौजिया सोडावाला , फेडरेशन 7 कार्यकारिणी उपाध्यक्ष नरेन्द्र मंगल डबरा , श्रीमती दीपिका शर्मा कटनी , श्रीमती निशा तिवारी कटनी , यूनिट 1 डायरेक्टर श्री सुरेन्द्र पटेल जबलपुर , यूनिट 2 श्री अनिल व्यास इंदौर ,यूनिट 3 अशोक गुप्ता डबरा , व् जायन्ट्स म.प्र. फेडरेशन अधिकारी सर्व श्री महेंद्र जैन बुरहानपुर , रणवीर करण , राजेश अग्रवाल सतना के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ l
विश्व उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी ने वर्ष 2023 की सम्पूर्ण कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए अपने संबोधन में कहा की जायंट्स फेडरेशन 7 द्वारा जो दायित्व आप लोगो को सौपे गये है उन दायित्व का निर्वहन आप सभी लोगो को पूर्ण निष्ठां व् ईमानदारी से करना है l आपने कहा की जायंट्स फेडरेशन 7 के अंतर्गत जितने भी जायंट्स ग्रुप आते है उन सभी ग्रुपों से सतत जिवंत संर्पक बनाते हुए समय समय पर अध्यक्ष , प्रशासन संचालक से बात कर जनहीत के कार्य को करने के दिशा निर्देश प्रदान करते रहे l आपने अपने उदबोधन में कहा की प्रत्येक ग्रुप के अध्यक्ष को दी गई समय सीमा के अंतर्गत जनहीत में किये गये समस्त क्रियाकलापों की जानकारी जहा जहा आपको भेजेने के निर्देश दिए नियम का पालन करते हुए अवश्य भेजने का कष्ट करे l आपने अपने उद्बोधन के अंतर्गत सारगर्भित उदारहण देकर सदन में उपस्थित समस्त जायंट्स साथियों को अव्स्ग्त कराया की जिस सामाजिक क्षेत्र के रास्ते पर चलकर समाज सेवा में रास्ते पर उतरे हो वह रास्ता इतना आसान नही है l हम सभी को अपना कर्म करते चलना है फल की इच्छा नही करना है l
इस अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के सम्मानीय सदस्य सर्व श्री उपाध्यक्ष डॉ हर्ष वर्मा , उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल , प्रशासन संचालक सुनील शाह , वित्त निर्देशक मेहुल जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य कैलाश अग्रवाल , डॉ अशोक गुप्ता , महावीर प्रसाद बांदिल , सुनील सलूजा , डॉ किरण सिंह , मंगला दुबे के साथ साथ जायंट्स परीवार में शामिल तीन नये सदस्य अंजू कटकवार , अरुण जोशी , डॉ रमेश शर्मा धुँआधार के साथ साथ जायंट्स की पूर्व अध्यक्ष व् सदस्य शोभा चौधरी , सुमेरा अली , प्रेमलता साकले उपस्थित थी l कार्यक्रम का सफल व् सुंदर संचालन डॉ यास्मिन हसन सायकल वाला ने किया एवं आभार जायंट्स फेडरेशन 7 ,फेडरेशन अधिकारी महेंद्र जैन ने उपस्थित अतिथियों एवं अपने साथियों का आभार माना l

Related posts

न्यू इयर को लेकर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी तेयारी शुरू

jansamvadexpress

उज्जैन को मिला स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार

jansamvadexpress

नन्हे बच्चे की क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग : बच्चे का सिंगिंग वीडियो काफी हो रहा वायरल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token