भोपाल | मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड का नाम बदलकर गुरुनानक मार्ग रखा जाएगा। इसका प्रस्ताव सोमवार को होने वाले नगर निगम परिषद की मीटिंग में रखा जाएगा। इस प्रस्ताव को पहले ही मेयर इन कौंसिल (MIC) की मंजूरी मिल चुकी है। मालीखेड़ी दशहरा मैदान का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर करने समेत अन्य प्रस्ताव भी आएंगे। इधर, मीटिंग के एजेंडे में जनता से जुड़े मुद्दों को शामिल किए जाने पर विपक्ष हंगामा भी कर सकता है।विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम परिषद की मीटिंग कई मायनों में खास है। मीटिंग के जरिए वोटरों को साधने की कोशिश भी होगी।
