Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा – सोनिया गाँधी

नई दिल्ली |   अखिल भारतीय कांग्रेस  कमेटी की वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष  सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को सस्पेंड नहीं किया गया था, वो भी एक वाजिब मांग रखने के लिए। सोनिया ने ये बात कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में कही। यह बैठक 20 दिसंबर यानी आज संसद के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में की गई।

दरअसल, 14, 18 और 19 दिसंबर को लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसद सस्पेंड हुए। इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 57 सांसद (लोकसभा से 40, राज्यसभा से 17) थे। इससे एक दिन पहले दिल्ली में हुई I.N.D.I.A की बैठक में सांसदों के सस्पेंशन का मुद्दा उठा था। विपक्षी दलों ने सांसदों के सस्पेंशन की निंदा की।

आजादी के बाद पहली बार इतने सांसद सस्पेंड हुए
सोमवार यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया था। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं। इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे। पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था।

Related posts

उधारी के पैसे चुकाने के लिए दुसरे से उधार लिए , उधारी चुकाई और फिर लूट कर पैसे रिकवर किये

jansamvadexpress

एमपी में खुलेंगे सरकारी रोजगार के दरवाजे : महिलाओ को मिलेगा अवसर , सीएम यादव विजन रोजगार

jansamvadexpress

 लखनऊ-हरदोई रोड पर बस पलटी, 5 की मौत, लगभग दर्जनभर लोग घायल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token