Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

स्कूल ग्राउंड बना बारिश में तालाब, स्कूल ग्राउंड में लोग फेंकते हैं कचरा, कूड़ा, ऊगी गाजर घास, स्कूल ग्राउंड में लगता है असामाजिक तत्वों का डेरा

भोरासा निप्र – नगर के बीचों-बीच  शासकीय स्कूल ग्राउंड है जिसमे  सभी शासकीय स्कूल है जो कि कन्या प्राथमिक से लेकर हाई सेकेंडरी व बालक प्राथमिक से लेकर हाई सेकेंडरी तक है तथा छात्रावास भी इसी जगह मौजूद है कहने को तो यहां बाउंडरी वाल बना दिया गया है परंतु उसके नक्शे के वीपरित 1 गेट की मंजूरी के बावजूद राजनीतिक दखल के बाद 3 गेट बना दिए गए और असामाजिक तत्वों द्वारा तीन ही गेट तोड़ भी दिए गए हैं  और यहां पर तीनों गेट चौबीसों घंटे खुले होने से यहां पर आवारा पशुओं का डेरा भी बना रहता है कई बार  यह नासमझ जानवर  छोटे-छोटे बच्चों को  मारने भी दौड़ते हैं यह तीनों  गेट   24 घंटे खुले रहने के कारण  आसामाजिक तत्व इन गेटो के खुले होने से इस बाउंड्री वाल का बनने से कोई मतलब नहीं निकला कल अचानक हुई तेज बारिश के कारण यहां पर स्कूल ग्राउंड में पानी भर गया और देखते ही देखते स्कूल ग्राउंड तालाब बन गया सुबह स्कूल खुले तो बच्चों को स्कूल जाने के लिए ग्राउंड में भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा व काफी मशक्कत करना पड़ी |

इस बात की सूचना जब पार्षद विनोद डोडिया व अफजल मंसूरी को लगी तो वह लोग नगर परिषद इंजीनियर मनोज झवर व दरोगा जमील खान को लेकर स्कूल ग्राउंड का निरीक्षण करने पहुंचे और स्कूल ग्राउंड में नालियां खुदवा कर पाने को बाहर निकाला गया वही इस ग्राउंड में आसपास रहने वाले लोग कचरा व कूड़ा भी इस ग्राउंड में डालते हैं जिस पर भी पार्षदों ने नाराजगी जताई वही इस ग्राउंड में गाजर घास भी बड़ी-बड़ी हो रही है जिससे बच्चों को निकलने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है वही इस ग्राउंड की हालत देखी जाए तो यहां लोग वक्त बेवक्त  अंदर चले जाते हैं |

और वही मदिरापान धूम्रपान व कई तरह के असामाजिक कार्य रात के अंधेरे में असामाजिक लोगों के द्वारा किए जाते हैं पिछले दिनों हद तो तब हो गई जब कुछ असामाजिक लोगों द्वारा यहां पर बने कन्या हाई स्कूल की दीवार पर पिछले दिनों लड़कियों के नाम व भद्दे मैसेज लिख दिए व चित्र बना दिए गए थे जिसके बाद स्कूल की लड़कियों में शर्म व भय का माहौल बन गया था स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसी घटनाओं को लेकर पहले भी भोरासा थाने पर कई बार शिकायत की गई थी परंतु कुछ दिनों तक ठीक चला और अब असामाजिक तत्व फिर से सक्रिय हो गए हैं यू अगर देखा जाए तो लोग यहां ग्राउंड पर बैठे रहते हैं व जगह-जगह शराब की खाली बोतलें शराब पीने के बाद खाली बोतल वही पटक जाते हैं कई बार संस्था के कमरों के ताले और दरवाजे भी तोड़ दिए गए हैं जिसकी सूचना समय-समय पर पुलिस थाने पर की गई है वही पिछले दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल ग्राउंड में बनी शहीद संदीप सिंह यादव  के नाम से  नई बिल्डिंग के किसी अज्ञात व्यक्ति ने खिड़कियों में लगे कांच फोड़ दिए थे


अब प्रशासन को चाहिए कि  इस स्कूल ग्राउंड में बाउंड्री वॉल तो बनी हुई है लेकिन  यहां इस बाउंड्री में तीन गेट लगाए गए है और तीनों ही गेट टूटे पड़े हैं इन्हें अगर रिपेयरिंग करवा कर  समय रहते इन तीनों गेट पर रात के समय में ताले लगवा दिए जाए तो इन स्कूलों में होने वाले नुकसान व असामाजिक तत्व से बचा जा सकता है अब यह देखना होगा कि जिला प्रशासन इस और क्या ध्यान देते है

Related posts

फ़रवरी से इंदौर अयोध्या ट्रेन की होगी शुरुवात , उज्जैन होते हुए जाएगी ट्रेन

jansamvadexpress

सांसारिक जीवन को त्यागकर संयमी चलेंगी धर्माराधना की राह पर , 18 मार्च को नलखेड़ा नगर की बेटी संयमी तिलगोता लेंगी दीक्षा

jansamvadexpress

विक्रमोत्सव 2025 :एक महत्वपूर्ण वैचारिक समागम , मुख्यमंत्री डॉ यादव और मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश होंगे शामिल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token