Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

अनाज व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाला अंतर्राज्य गिरोह पकडाया , गुजरात के सभी आरोपी ,39 लाख 50 हजार नगद भी बरामद

उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन के पास बड़नगर कसबे  के अनाज  व्यापारी से गेंहू खरीद कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था , आरोपियों ने व्यापारी से गेंहू के ट्रक तो मंगवा लिए थे लेकिन फिर उसके पैसे नहीं दिए थे , उक्त मामले में व्यापारी ने बडनगर थाना पुलिस को शिकायत की थी | मामले व्यापारी को ठगने वाले  गुजरात के पांच आरोपियों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया  है, गेंहू के नाम पर की गई धोखाधड़ी का 39 लाख 50 हजार केश भी आरोपियों से बरामद किया है। राशी बरामद होने पर व्यापारी ने उज्जैन एसपी का सम्मान किया।

व्यापारी ने पुलिस टीम का किया सम्मान

बड़नगर के संजना पार्क में रहने वाले अनाज व्यापारी जितेंद्र मारु ने 22 मई को बड़नगर थाने में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमें उसने बताया था कि अपने आप को गुजरात के बड़े व्यापारी के साथ संबंध बताने वाले जयेश सिंधी तथा विनोद हरयाणी के द्वारा फोन पर सम्पर्क हुआ उन्होंने गेहूँ की आवश्यकता बताते हुए अलग-अलग फर्म के नाम पर दिनांक 05.04.2024 से लेकर 26.04.2024 तक ऑर्डर देकर कुल 10 ट्रक गेहूँ खरीदे। उक्त 10 ट्रक गेहूँ में से आरोपियों के द्वारा 03 ट्रक गेहूँ का भुगतान किया गया तथा शेष 07 ट्रक गेहूँ के रुपए की मांग की जाने पर आरोपियों के द्वारा आनाकानी की गयी तथा अपना फोन बंद कर लिया गया। बाद में फरियादी जितेंद्र अपनी राशि लेने लिए आरोपियों के देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात स्थित में ऑफिस व गोदाम को चैक करने गए तो ऑफिस बंद पाये गये। जितेंद्र ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना बडनगर में धारा 406, 420, 467, 468, 471 में एफआईआर दर्ज कराई।

तीन ट्रक का पैसा आने से विश्वास बढ़ा 

दरअसल मामले में आरोपियों ने पहले तीन ट्रक अनाज मंगवाया था जिसका पैसा भी चूका दिया था जिसके बाद व्यापारी से सात ट्रक माल और मंगवाया ,व्यापारी को यह विश्वास था की तीन ट्रक का पैसा आ गया यानि बाकी का भी आ जाएगा लेकिन ठग गिरोह के लोगो ने व्यापारी का विश्वास जीत बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया | और सात ट्रक माल का पैसा नहीं दिया |

आरोपियों से जप्त किये गए 39 लाख 50 हजार रुपए

मोबाइल लोकेशन की मदद से पुलिस के हाथ लगे सभी आरोपी 

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में दोनों मुख्य आरोपी के मोबाईल लोकेशन को लगातार ट्रेक किया गया। दिनांक 31.05.2024 को आरोपी विनोद हरियाणी को देहगॉव, जिला गांधीनगर, गुजरात से गिरफ्‌तार कर थाना बडनगर लाया गया। बाद गिरफतार आरोपी से प्रकरण में शामिल अन्य साथियों के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध में आरोपी जयेश पिता ताराचंद, भावेश पिता प्रकाश सिंधी, पंकज पिता तोलाराम जैन तथा धीरू पिता दाया भाई की संलिप्तता बतायी गयी। आरोपी जयेश को हिम्मतनगर, जिला साबरकाठा से, आरोपी भावेश को नाना चिरोडा जिला अहमदाबाद से, पंकज तथा आरोपी धीरू को कठवाडा नारोडा, जिला अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। उक्त 05 गिरफ्तार आरोपियों से कुल 39 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए गए।

मध्यप्रदेश की सभी कृषि उपज मंडी से संपर्क करेगी पुलिस 

उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने बताया की उक्त मामले में लिप्त गिरोह की जानकारी प्रदेश की सभी मंडी के व्यापारियों से साझा करेंगे जिससे पता चल सकेगा की इनके द्वारा और कितने व्यापारियों को निशाना बनाया गया है वही इसी के साथ व्यापारी भी इस प्रकार किसी भी अंजान सख्स के साथ व्यापार करने से भी बच सकेंगे |

ये पांच आरोपी गिरफ्तार –

पुलिस ने गुजरात के अलग अलग शहरों से (1) जयेश पिता ताराचंद्र सिंधी, उम्र 62 साल, नि. हिम्मत नगर, जिला साबरकाठा, गुजरात(2) विनोद पिता जगदीश हरयाणी, उम्र 39 साल, नि. देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात(3) भावेश पिता प्रकाश सिंधी, उम्र 30 साल, नि. नाना चिरौडा जिला अहमदाबाद, गुजरात(4) पंकज पिता तोलाराम जैन, उम्र 48 साल, नि. कठवाडा नारोडा जिला अहमदाबाद(5) धीरू भाई पिता दाया भाई उम्र 60 साल निवासी बापा नगर अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया है।

 

Related posts

डॉ अम्बेडकर के सम्मान में कांग्रेस का सम्मान मार्च : प्रदेश भर में कांग्रेस करेगी आज प्रदर्शन

jansamvadexpress

इंदौर के होटल में सुसाइड करने वाले आर्किटेक किस संकट में थे

jansamvadexpress

श्री शिव महापुराण कथा पंडाल का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token