घट्टिया- जनपद शिक्षा केंद्र घट्टिया के अंतर्गत शाप्रावि मालीखेड़ी की शिक्षिका प्रेमलता अष्ठाना द्वारा अपना कार्यकाल समाप्त कर सेवानिवृत्त होने एवं शामावि मालीखेड़ी की ही शिक्षिका वंदना घाटे के स्थानांतरित होकर अन्यत्र चले जाने के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय परिवार में एक दिवसीय विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें अतिथि जनपद पंचायत सदस्य गोपाल प्रजापति, संकुल केंद्र बिछड़ौद की प्रभारी प्राचार्या सीमासिंह, बीआरसीसी गोपाल सोनकुसारे, बीएसई जगदीश चौहान, जनशिक्षक राजकुमार दुबे आदि रहें। अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच किशोर शर्मा ने की। अतिथियों ने सर्वप्रथम सरस्वती माता एवं भारत माता के चित्र सन्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर आयोजन की शुरुआत की। विदाई समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक तो विद्यालयों में आते हैं और स्थानांतरण और रिटायर्ड होकर चले जाते हैं। लेकिन विद्यार्थी उसी शाला में लंबे समय तक अपनी शिक्षा ग्रहण कर देश का भविष्य बनते है। उन्हें बेहतर शिक्षा देना भी हमारा फर्ज होता है। जिससे वही विद्यार्थी बड़े होकर बड़े पदों पर पहुंचकर हमें याद रखें, तब ही हमें भी उसका प्रतिफल मिलता है। बाद में समारोह के अंतर्गत अतिथियों और विद्यार्थियों द्वारा दोनों शिक्षिकाओं को उपहार भेंटकर तो पुष्पमाला पहनाते हुए सम्मानित किया। संचालन शिक्षक परमानंद पाटीदार ने किया। आभार शिक्षक घनश्याम शर्मा ने माना।
