Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

अहमदाबाद प्लेन क्रेश में मरने वालो की संख्या 270 पहुंची : पूर्व सीएम रूपाणी के शव की नहीं हुई अब तक पहचान

Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश वाली जगह से शनिवार को एक और शव बरामद हुआ है। आज जब बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से मलबा हटाया जा रहा था, तब विमान की टेल में फंसा हुआ था, जिसे नीचे उतारा। बाद में इसका पोस्टमॉर्टम हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह शव एयर होस्टेस का हो सकता है।

उधर, आज भी मारे गए लोगों की DNA सैंपलिंग का काम जारी है। सिविल अस्पताल के बाहर परिजन की भीड़ है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। पोस्टमॉर्टम यूनिट के आसपास बाहरी लोगों की एंट्री बंद है।

दिव्य भास्कर के मुताबिक, सिविल अस्पताल में अब तक 270 से ज्यादा शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। इसके अलावा, 230 लोगों की DNA सैंपलिंग की जा चुकी है। 8 शवों की शिनाख्त हो गई है।

अहमदाबाद विमान हादसे जुड़े 18 हाइलाइट्स

  1. एयरलाइन: एयर इंडिया
  2.  फ्लाइट नंबर: एआई-171
  3. कहा के लिए भरी थी उड़ान : लंदन
  4. अहमदाबाद से उड़ान भरने का समय: दोपहर 1 बजकर 39 मिनट
  5. घटना  स्थान: अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर
  6. समय : दोपहर 1 बजकर 39 मिनट के बाद
  7. विमान में सवार लोगों की संख्या: 242
  8. पायलट और केबिन क्रू: 2 पायलट और 10 केबिन क्रू
  9. भारतीय: 169
  10. ब्रिटिश: 53
  11.  कनाडाई: 1
  12. पुर्तगाली: 7
  13. केबिन क्रू के सदस्य: 12
  14.  पायलटों की जानकारी:
  15. कैप्टन: सुमित सभरवाल
  16. फर्स्ट ऑफिसर: क्लाइव कुंदर
  17. कैप्टन का अनुभव: 8,200 घंटे
  18. फर्स्ट ऑफिसर का अनुभव: 1,100 घंटे

Plane crash live: पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के परिवार से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक संदेश साझा करते हुए विजयभाई के साथ अपने लंबे समय के रिश्ते और उनके योगदान को याद किया. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “मैंने और विजयभाई ने बतौर मुख्यमंत्री गुजरात के लिए बहुत काम किया था. उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए, जिससे गुजरात की विकास दर में तेजी आई. जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने गुजरात की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए, जिनमें ‘ईज ऑफ लिविंग’ एक उल्लेखनीय कदम है. उनके साथ हुई मुलाकातें और चर्चाएं हमेशा याद रहेंगी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.”

बीमा कंपनियों को कितनी राशि का भुगतान करना पड़ सकता है?

एविएशन उद्योग के जानकारों का मानना है कि एयर इंडिया का हादसे का शिकार प्लेन बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 था। इस जेट के क्रैश से जुड़ा इंश्योरेंस क्लेम 21 करोड डॉलर से 28 करोड़ डॉलर के बीच हो सकता है। भारतीय मुद्रा में यह राशि 2,400 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।

Related posts

बात ना करने पर सरफिरे ने महिला मित्र के फ्लेट में लगाईं आग

jansamvadexpress

सिंहस्थ क्षेत्र में बने अस्थाई निर्माण को हटाएगा निगम ,क्षेत्र में मुनादी कर अवगत किया

jansamvadexpress

इजराइल नें ईरानी सीमा में 2000km अंदर बम गिराए; ट्रम्प का ईरान में तख्तापलट का संकेत, कहा- मेक ईरान ग्रेट अगेन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token