Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट, बोले- ‘ये सेलिब्रेशन का समय नहीं’

Salman Khan Cancels Event: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसे की खबर से हर कोई स्तब्ध है। फिल्म जगत से सितारे भी हादसे पर दुख जता रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने विमान क्रैश की खबर के बाद मुंबई में अपना इवेंट कैंसिल कर दिया। आज गुरुवार को सलमान खान को मुंबई के एक होटल में मीडिया इवेंट में शामिल होना था। मगर, जैसे ही अहमदाबाद प्लेन क्रैश की खबर आई, सलमान की टीम ने इवेंट को रद्द करने का फैसला लिया।

इवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने कहा- ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, दिन में पहले एक दुखद घटना घटी. ये सभी के लिए दुख की घड़ी है. ISRL और सलमान खान इस मुश्किल समय में देश के साथ एकजुट हैं. हमने इस इवेंट को पोस्टपोन करने का एक जिम्मेदार जॉइंट फैसला लिया है क्योंकि ये सेलिब्रेशन का समय नहीं है और इस वजह से हमने इवेंट को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इस दुख की घड़ी में हम विक्टिम फैमिली के साथ हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. भारत मजबूत रहे.’

सलमान बोले- ‘ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं’

सूत्रों की मानें तो सलमान ने कहा कि ‘ऐसे वक्त में जश्न मनाना ठीक नहीं, क्योंकि यह हादसा काफी गंभीर है और देशभर के लोग इससे दुखी हैं’। बता दें कि आज गुरुवार दोपहर सलमान खान को मुंबई के एक होटल में ISRL (Indian Supercross Racing League) के मीडिया इवेंट में शामिल होना था। मगर, जैसे ही अहमदाबाद में एयरपोर्ट के निकट हुए भीषण विमान हादसे की खबर आई, सलमान खान की टीम ने यह इवेंट रद्द करने का फैसला लिया।

प्लेन क्रैश से सदमे में बॉलीवुड सितारे

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों नें दुख जताया है. अक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘एयर इंडिया दुर्घटना से सदमें में हूं और हैरान हूं. इस समय सिर्फ प्रार्थना कर रहा हूं.’ वहीं सनी देओल ने लिखा- ‘अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे की खबर सुनकर दिल दुखी है और अब भी सदमे में हूं. मेरी संवेदनाएं सभी यात्रियों, उनके परिवारों और प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं. इस बेहद मुश्किल समय में मैं सभी के लिए दिल से प्रार्थना कर रहा हूं.’

Related posts

इन्तजार की घडी ख़त्म टनल से बाहर आए सभी 41 मजदुर सफल हुआ रेस्क्यू आपरेशन

jansamvadexpress

भाई बहन बताकर लिया किराए पर कमरा : मकान मालिक को फंदे पर लटके मिले युवक युवती

jansamvadexpress

भोपाल पहुंचे राहुल गाँधी : ‘संगठन सृजन अभियान’ की औपचारिक शुरुआत

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token