Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आचार्यश्री अशोकसागर सूरीश्वरजी म.सा. का केसरियानाथ यक्षराज माणिभद्र में हुआ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

उज्जैन || सामैया में श्रावक, श्राविका व श्रीसंघ सफ़ेद व केसरिया वस्त्र में शामिल हुए, महिला मंडल कलश लेकर चलीं
उज्जैन। 7 जुलाई की सुबह श्रीसंघ की नवकारसी के पश्चात भैरवगढ़ जेल रोड से आचार्यश्री अशोकसागरसूरीश्वरजी म.सा., आचार्य सागरचंद्रसागर म.सा., आचार्य सौम्यचंद्रसागरजी म.सा., आचार्य विवेकचंद्रसागरजी म.सा. आदि ठाना 8 के साथ प्रातः 9 बजे सामैया आरम्भ हुआ।

जिसमें इंदौर, देवास, रतलाम, नागदा, खाचरोद, मंदसौर, महिदपुर, माण्डवगढ़, भावनगर, बदनावर, धार, सूरत, अहमदाबाद, पालिताणा, बांसवाड़ा, राजगढ़, धुलिया, देपालपुर आदि स्थानों से श्रद्धान्वित श्रावक और श्राविका व श्रीसंघ सफ़ेद व केसरिया वस्त्र में सम्मलित हुए।
साथ ही श्री तेरापंथ महिला मण्डल नयापुरा, श्री श्रेयांसनाथ महिला मण्डल नयापुरा, श्री वर्धमान स्थानक महिला मण्डल नयापुरा व श्री आदेश्वर-चन्दप्रभु महिला व बहु मण्डल नयापुरा कलश लेकर मुख्य रूप से सम्मलित हुए। बैंड-बाजो के साथ सामैया श्री माणिभद्र वीर तीर्थ पंहुचा। तत्पश्चात आचार्यश्री के श्री मुख से धर्मसभा आरम्भ हुई।

आचार्य श्रीअशोकसागरसूरीश्वर म.सा. ने कहा कि अहिंसा, सत्य, अस्तेय, अपरिग्रह, और ब्रह्मचर्य जैसे जैन सिद्धांतों पर चलकर प्रत्येक प्राणी मोक्ष प्राप्त कर सकता है। कर्मों के फल, आत्मा के स्वरूप और निर्वाण की प्राप्ति पर आचार्यश्री ने उपदेश दिया। आचार्यश्री सागरचंद्रसागरजी म. सा. ने सांसारिक वस्तुओं के प्रति अनासक्ति, दूसरों के प्रति दया, करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने के महत्व पर मार्मिक उपदेश दिया। आचार्य श्री सौम्याचंद्रसागरजी म.सा. ने उत्तम, उत्कृष्ट, सर्वोत्तम शत्रुंजय तप की महिमा बताई एवं 17 जुलाई से आरम्भ होने वाले शत्रुंजय तप में अधिक से अधिक आराधको को आराधना करके समृद्धि, उत्कर्ष, पूर्णता प्राप्त करने का मार्ग बताया।

गुरु पूजन का लाभ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष व मुख्य लाभार्थी प्रकाशचंद पीयूष कुमार सांवरा परिवार राजनगर उज्जैन परिवार ने लिया। गुरुदेव को कमली वैराने का लाभ ज्ञानचंद्र सुराणा परिवार रतलाम वालो ने लिया। धर्मसभा के बाद सकल श्रीसंघ का स्वामिवात्सल्य का आयोजन हुआ। समाजसेवी व जनसेवक नारायण यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पार्षद सपना सांखला आदि ने मुख्य रूप से सम्मलित होकर गुरुदेव का आर्शीवाद लिया।

साथ ही श्रीसंघ के अध्यक्ष सुभाष दुग्गड, अभय मेहता, शेखर कोचर, रमेशचंद्र मूणत, बागमल गंधी, कमल पिछोलिया, प्रकाश सांवरा, अश्विन मेहता, ललित बम, राजेश कांकरिया, संतोष भड़क्तिया, अर्पित कोचर, रविंद्र डागा, तरुण सालेचा, अमित खाबिया, पवन छाजेड, आर.सी. जैन, सुनील मूणत, सोहन आंचलिया, अशोक चत्तर, विजय सालेचा, राजेंद्र बोहरा, प्रवीण कांकरिया, राजेंद्र खिमेसरा, दिनेश जैन, श्रीपाल लोढ़ा, धर्मेंद्र सालेचा, दीपक बम, हेमंत गंधी, जिनेन्द्र मेहता, दिलीप छाजेड, मानमल दुग्गड, अजित दख, निलेश दुग्गड, विजय जैन, निलेश सालेचा, निश्चय गंधी, मनीष भड़क्तिया, नवीन कांकरिया, मुकेश श्रीमाल, राजेश रत्नबोहरा, आयुष जैन, श्री माणिभद्र वीर भक्त मण्डल, श्री आदेश्वर -चन्दप्रभुजी महिला व बहु मण्डल ने प्रवेश महोत्सव को सिद्ध, सार्थक, निष्पन्न, सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिये उपस्थित सभी महानुभावो का आभार व्यक्त किया।

Related posts

जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी अब विवेक पोरवाल को मिली , मनीष सिंह अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाए गए

jansamvadexpress

गुलब्राण्डसन उद्योग का यूनिट हेड लापावाह, कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ

jansamvadexpress

आज उज्जैन आएँगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह : महू में आयोजित कार्यक्रम में बोले सुरक्षा के मामले में भारत बहुत भाग्यशाली देश नहीं

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token