ग्वालियर | केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आएंगे। वह LNIPE में दो दिन पहले फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार हुए छात्रों से चर्चा करेंगे। शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया कई प्रोजेक्ट का भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम करेंगे। साथ ही एसडीएम कार्यालय एवं जनक ताल जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन करेंगे, इसके पश्चात सिंधिया कुछ स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को ट्रेन के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
