बदनावर। कोटेश्वर महादेव मंदिर पर होने वाली शिव महापुराण कथा को लेकर कोटेश्वर तीर्थ में तैयारियां पूर्ण हो गई है। कथा श्रवण के लिए श्रद्धालुओं कै बैठने के लिए वाटर प्रूफ डोम एवं गरमी से बचने के लिए एयर कूल्ड कूलर एवं पंखे लगाए गए। महिला एवं पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। जिसमें बैठकर श्रद्धालु कथा श्रवण करेंगे साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 1 किलोमीटर पहले ही अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई। गुरुवार को कथावाचक पंडीत प्रदीप मिश्रा का बदनावर नगर आगमन हुआ, नगर में आगमन होते ही मिश्रा जी की दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही मिश्रा जी के बैजनाथ मंदिर पहुंचने की सूचना मिली वैसे ही बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी पलक पावडे बिछा कर बैजनाथ महादेव मंदिर पर एकत्रित हो गई । इसके पहले बड़ी चौपाटी से काफिले के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा एवं आयोजक शरद सिंह सिसोदिया, राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल, बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। रास्ते में मुकेश होती एवं नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर पूज्य गुरुदेव का स्वागत किया। बैजनाथ महादेव मंदिर पर कथावाचक मिश्रा के चलने के लिए कालीन बिछाई गई। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ रस्सी बांधकर बीच में कालीन के ऊपर मिश्रा जी बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंचे महिला एवं पुरुषो ने पुष्प वर्षा कर पूज्य गुरुदेव का स्वागत किया। इसके पश्चात गर्भ ग्रह में मिश्रा ने बाबा बैजनाथ महादेव के दर्शन किए। वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार से बाबा बैजनाथ का पूजन किया। तत्पश्चात नंदी जी के पास जाकर गुरुदेव ने कामना की, वही आयोजक मंडल ने साफा बांध एवं शाल श्रीफल बैठकर कथावाचक मिश्रा का स्वागत किया। अभी तक बदनावर नगर की जनता ने मिश्रा जी को टीवी पर देखा था मिश्रा को अपने सम्मुख पाकर सब उत्साहित हो गए एवं फोटो खिंचवाने के लिए थोड़ी सी अव्यवस्था होने पर बाउंसर एवं आयोजक मंडल ने भीड़ को अलग किया।
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का काफिला इंदौर से प्रारंभ हुआ जो कि घाटाबिल्लोद, लेबड सादलपुर, नागदा कानवन होते हुए बदनावर पहुंचा,यहां से पेटलावद मार्ग की और मुड़ते हुए बखतगढ़, रेशमगारा होते हुए कोद पहुंचा।
जहां पर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं लोग उपस्थित हुए।
श्री शिवाय नमस्तुभयम के जय कार से गूंज उठा बदनावर
जैसे ही बड़ी चौपाटी से प्रदीप मिश्रा का काफिला नगर में प्रवेश किया वैसे ही पुष्प वर्षा कर लोगों ने श्री शिवाय नमस्तुभयम एवं भोलेनाथ भगवान की जय जयकार से नगर गूंज उठा। पूरे नगर में भक्ति मय वातावरण हो गया सभी के मुख से श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के बोल निकल रहें थे इसके पहले खेरोद में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने पहुंचकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का साल श्रीफल एवं दक्षिणा देकर स्वागत किया वहीं कथावाचक गुरुदेव ने भी उपस्थित सभी को नव वर्ष की शुभकामना दी।
आयोजन को लेकर की 25 समितियों पर प्रबंध समिति के 50 सदस्यों को समितियों में जिम्मेदारी दी गई। प्रत्येक समिति में प्रबंध समिति के दो सदस्यों को नियुक्त किया गया जो आवंटित समिति का निरंतर अवलोकन करेंगे। प्रबंध समिति के सदस्यों को वॉकी टॉकी मोबाइल के जरिए संपर्क में रखा जाएगा जो मंच के पीछे स्थापित कार्यालय से जुड़े रहेंगे प्रत्येक गतिविधि एवं आवश्यकता के लिए संबंधित स्थल से ही कार्यालय पर सम्पर्क करेंगे।
