उज्जैन | संत कबीर का 626वां प्रकटोत्सव हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। उज्जैन में सद्गुरू कबीर के अनुयायियों के साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कबीर प्रकटोत्सव मनाया । उज्जैन के ख़ाक चोक स्थित आश्रम में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर कार्यकर्म किया |
यहां समाजजनों और आप के कार्नेयकर्ताओ ने कबीर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कबीर साहेब की याद में कबीर गीत गाये गए ।
इस दोरान आम आदमी पार्सटी के महापोर प्रत्याशी रहे संतोष वर्मा , वरखा बेस ,हाजी मुस्ताक , अक्षय पाटीदार , जसवंत कुंडलवाल ,दीपक बिजोरे सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।
