उज्जैन| मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को 230 विधानसभा सीटो के लिए एक चरण में मतदान संपन्न हो गया है , मतदान संपन्न होने के बाद अब कांग्रेस प्रत्याशियों को EVM में छेड़ छाड़ का डर सताने लगा है , उज्जैन की सातो विधानसभा सीट की काउंटिंग उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में होना है ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपने प्रतिनिधियों की ड्यूटी आगामी 03 दिसंबर केतक के लिए यह लगा दी है , इसका कारण EVM पर पैनी नजर रखना है |
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल मालवीय , मुरली मोरवाल , माया त्रिवेदी ने सोमवार को मोके पर पहुच पर व्यवस्थाओ का जायजा भी लिया , इस दोरान इंजीनियरिंग कालेज में लाइट कटोती को लेकर निर्वाचन को शिकायत की गई , वही कालेज परिसर में चल रहे इन्टरनेट को लेकर लेकर भी शिकायत की गई |
उक्त मामले में कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने कहा लाइट जाने की सुचना मुझे मिली है। स्ट्रांग रूम में बेकअप लगा हुआ जिससे लाइट जाने के बाद तुरंत लाइट आ जाती है। लाइट आने के बाद सीसीटीवी का वीडियो करीब 15 सेकेण्ड बाद आता है। संभवतः इसलिए वो लोग चिंता जाहिर कर रहे होंगे। हालांकि हमने निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किये है।
