Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

इंदौर एक हफ्ते बाद दिन-रात का पारा फिर उछला:हवा की दिशा बदलने से बढ़ रहा तापमान

इस बार नवम्बर माह के तीसरे हफ्ते तक सर्दी के असरदार होने के आसार नहीं हैं। अक्टूबर की तरह नवम्बर माह में भी अभी तक ठण्ड के तेवर उसके मिजाज से फीके ही हैं। दो दिन से फिर दिन और रात का तापमान में फिर इजाफा हुआ है। पिछले 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में 3-3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार नवम्बर के आखिरी दिनों में ही तापमान में कमी आएगी।

रविवार को दिन का तापमान 30 डिग्री (सामान्य) तथा रात का तापमान 18.6 (+5) डिग्री सेल्सियस रहा। लगभग इतना ही तापमान आठ दिन पहले था। उसके बाद धीरे-धीरे नीचे आया लेकिन दो दिनों से फिर इसमें इजाफा हुआ है। 17 नवम्बर को दिन का तापमान 27.4 (-2) तथा रात का तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को दिन और रात में हल्की गर्मी का अहसास होता रहा। इधर सोमवार को भी सुबह से मौसम साफ है तथा दृश्यता 2500 मीटर तक की थी जबकि हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटा थी इससे ठण्ड का खास असर नहीं था।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी हवा की दिशा पूरी तरह पूर्वी होने तथा पश्चिमी विक्षोभ से सक्रिय होने के कारण ठण्ड कमजोर है। 23 नवम्बर से एक और विक्षोभ सक्रिय होगा। फिर 27 नवम्बर के बाद तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान रात का तापमान 15 डिग्री या उससे नीचे जा सकता है। इस बार रात का पारा 16 नवम्बर को 15 डिग्री सेल्सियस पर आया। फिर इसके बाद इसमें इजाफा होता गया और अब 18.6 डिग्री तक पहुंच गया।

Related posts

रॉबिन जिंदल उर्फ Oye Indori को दुष्कर्म केस में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत

jansamvadexpress

जब वाहन मालिक नहीं पहुंचा तो थाने में जमा करा दिया

jansamvadexpress

मरीज के साथ मारपीट करने वाले जूनियर डाक्टर नेजहर खाया , सुसाईट नोट में लिखा में शर्मिंदा हूँ

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token