इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की ट्राफिक पुलिस में आरक्षक रनजीत सिंह एक बार फिर चर्चा में है , अपने काम करने के अंदाज के कारन सुर्खिया बटोरने वाले इस आरक्षक ने देश भर में अपनी पहचान बना रखी है |
डांस करने के अंदाज में ट्राफिक व्यवस्था को सँभालने वाले रनजीत टीवी सीरियल कौन बनेगा करोडपति के सेट पर भी जा चुके हैऔर इंदौर पुलिस ने इन्हें अपना ब्रांड एम्बेसेटर भी बना रखा है |
अब एक बार फिर रनजीत चर्चा में है क्योकि इनके काम की तारीफ़ करते हुए देश के बड़े उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर Monday Motivation पोस्ट की है | पोस्ट में रनजीत का इंदौर हाई कौर्ट के बाहर ट्राफिक व्यवस्था को सँभालते हुए वीडियो शेयर किया साथ है रनजीत की तारीफ में कॉमेंट्स भी किया है |
आनंद महिंदा ने लिखा है This cop proves that there is NO such thing as boring work. It is whatever you choose to make of it.
यह पुलिसकर्मी साबित करता है कि उबाऊ काम जैसी कोई चीज़ नहीं है।
यह वही है जो आप इसे बनाना चुनते हैं।
This cop proves that there is NO such thing as boring work.
It is whatever you choose to make of it.#MondayMotivation
— anand mahindra (@anandmahindra) July 29, 2024
