Jan Samvad Express
Breaking News
Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

इंदौर में, कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने . होम आइसोलेट किया गया

कोरोना के बढ़ते मामलो को देख जिले में फीवर क्लिनिक बढाने का आदेश जारी

इंदौर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसे होम आइसोलेट किया गया है। महिला में कोरोना के ए सिम्टेमैटिक के लक्षण पाए गए हैं और चिंता जैसी स्थिति नहीं है। एक माह में यह कोरोना का चौथा केस है।

विजय नगर निवासी उक्त 55 वर्षीय महिला सोमवार को पॉजिटिव पाई गई। उक्त महिला को हल्का बुखार था। इस पर दंपती ने कोरोना टेस्ट कराया। इसमें पति की रिपोर्ट नेगेटिव रही जबकि महिला पॉजिटिव पाई गई। नजदीकी लोगों के मुताबिक उन्हें एक विवाह समारोह में जाना था जिसके चलते उन्होंने सैंपल टेस्ट करवाए थे।

आईडीएसपी के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया किमहिला में कोरोना के ए सिम्टेमैटिक लक्षण पाए गए हैं जिसके चलते उसे होम आइसलोट किया गया है। एक हफ्ते बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उसका सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए एम्स, भोपाल भेजा गया है। इसके पूर्व इस माह तीन कोरोना के मरीज मिले थे जो ठीक है। इनमें से एक व्यक्ति मालदीव से लौटा था।

इंदौर के सभी 55 सेंटरों पर फीवर OPD शुरू

उधर ठण्ड के तेवर इन दिनों भले ही फीके हो लेकिन इसके पूर्व तापमान में आई गिरावट और अब आगामी दिनों में सर्दी के तीखे तेवर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 55 सेंटरों पर फीवर ओपीडी शुरू की है। इसे लेकर सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बीएमओ व जेडएमओ को तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी किया है।
दरअसल हर बार ठण्ड के मौसम में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती है। इस साल ठण्ड अभी असरदार नहीं है लेकिन पिछले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आई थी। अब दिसम्बर के आखिरी दिनों में ठण्ड फिर असरदार होने के आसार हैं। इसके चलते यह व्यवस्था बनाई गई है।

डॉ. मालाकार के मुताबिक सर्दी-खांसी के लक्षण होने पर कई मरीज शंका में जांचें करवा रहे हैं। ऐसे में जांच के पहले डॉक्टरों से परामर्श जरूरी है। इसके चलते सभी स्वास्थ्य केंद्रों (सरकारी हॉस्पिटल, संजीवनी क्लीनिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर ओपीडी शुरू की है। इन केंद्रों पर मरीजों के उपचार के साथ डॉक्टरों द्वारा परामर्श भी दिया जा रहा है।

डॉक्टर के परामर्श किए जाने के बाद ही होगी जांच

स्वास्थ्य विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 55 सेंटरों पर फीवर ओपीडी शुरू की है। इसे लेकर सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बीएमओ व जेडएमओ को तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी किया है। अब इन सेंटरों पर सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक व शाम को 4 से 6 बजे तक फीवर ओपीडी खुली रहेगी।

सैंपल कलेक्शन (कोरोना) के लिए कुल 13 सेंटर हैं जिनमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज, मानपुर, महू, हातोद, देपालपुर, बेटमा व सांवेर हैं। शहरी में जिला अस्पताल, पीसी सेठी, बाणगंगा, मांगीलाल चूरिया, हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक व मल्हारगंज सिविल हॉस्पिटल हैं। यहां आरटीपीसीआर की जांच होगी लेकिन उस स्थिति में जब डॉक्टर के परामर्श किए जाने के बाद ही होगी।

Related posts

इंदौर आए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी उज्जैन बाबा महाकाल की भस्म आरती मे शामिल हुए

jansamvadexpress

15 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले ऑटो चालक के अवैध मकान को जमीदोज किया

jansamvadexpress

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट पेश: मामला दिल्ली शराब घोटाला

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token