इंदौर | मध्यप्रदेश में पहली मेट्रो ट्रेन इंदौर में शुरू होने जा रही है इसको लेकर सभी तेयारी भी पूरी कर ली गई ,मेट्रो लाइन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ,इंदौर शहर में मेट्रो के ट्रायल रन के लिए तैयारी आखिरी दौर में है। यह रन कब से शुरू किया जाए तारीख तय नहीं हुई है । दरअसल, चुनाव नजदीक आने के कारण मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की व्यस्ततमा अचानक बढ़ गई है। इसी के चलते मेट्रो प्रबंधन ट्रायल रन की फाइनल तारीख देने से बच रहा है। पहले 14 सितंबर संभावित तारीख दी गई थी लेकिन अब इस पर संशय है। दूसरे के बजाय ट्रायल रन तीसरे या चौथे हफ्ते तक शिफ्ट किया जा सकता है।
गांधी नगर डिपो और आसपास में मेट्रो से जुड़ी टेक्निकल टीम तीन शिफ्ट में काम कर रही है। मौजूदा स्थिति यह है कि 5.8 किमी के ट्रायल रन के लिए ट्रैक तैयार हो चुका है। इसके लिए वडोदरा से आए तीन कोच को असेम्बल किए गए हैं। अब सिक्योरिटी ट्रायल चल रहा है। थर्ड रेल की चार्जिंग भी पूरी तरह शुरू हो जाएगी।
29 अगस्त को मेट्रो के तीन कोच इंदौर पहुंचे थे जबकि 30 सितम्बर को इन्हें पटरी पर लाया गया था। इसके बाद इन तीनों कोच को डिपो में इंस्पेक्शन बे लाइन (IBL) पर लाकर खड़ा किया गया। फिर एक हफ्ते तक यहां कोच को जोड़ने के साथ इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व सॉफ्टेयर पर काम चला जो लगभग खत्म हो गया है। दूसरी ओर 5.8 किलो मीटर के ट्रायल रन के रास्ते में आने वाले पांचों स्टेशन का काम चल रहा है।
आपको बता दे सितम्बर माह 2019 में ही मेट्रो इंदौर का शिलान्यास कांग्रेस सरकार में तात्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया था, इस दोरान कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , तुलसी सिलावट , विधायक संजय शुक्ला , बीजेपी विधायक रमेश मेंद्रोला , भी मोजूद थे


