इंदौर के भंवरकुआं थाने पर गुरुवार रात जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी यहां पहुंच गए, जिसके बाद दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।
