Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में ग्राम तालोद में भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया

उज्जैन । शनिवार को मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में ग्राम तालोद में 4226.16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ग्राम जवासियापंथ से फतेहाबाद चंद्रावतीगंज मार्ग का भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने की। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि सर्वश्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, रविशंकर वर्मा, शोभाराम मालवीय, लालसिंह भाटी और करणसिंह पटेल मौजूद थे।

भूमि पूजन कार्यक्रम में मोजूद मंत्री यादव सांसद फिरोजिया
कार्यक्रम के पूर्व ग्राम चंद्रावतीगंज से तालोद तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मंत्री डॉ.यादव का विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम फतेहाबाद से जवासिया तक की सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। नई सड़क बन जाने से आसपास के 40 से 50 गांवों के निवासियों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी। साथ ही इन्दौर से आने वाले लोगों को भी काफी लाभ होगा। निश्चित रूप से ग्राम तालोद और आसपास के गांवों के निवासियों को आज बहुत बड़ी सौगात मिली है। उज्जैन का चहुंमुखी विकास हो रहा है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा आने वाले समय में किसानों के लिये सेल बनाये जायेंगे।                        सरकार द्वारा निरन्तर आमजन को गरीब वर्ग के लोगों के लिये कार्य किया जा रहा है। मां नर्मदा का जल खेतों में लाया गया, ताकि सिंचाई का रकबा बढ़ सके। सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि किसानों को दी जा रही है। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि रविवार 5 मार्च को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लाड़ली बहना योजना लाँच की जा रही है। कोई भी पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे। मंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम में मौजूद आसपास के गांवों के सरपंच, सचिव को निर्देश दिये कि योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं के आवेदन भरवाये जायें।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि गांव में पक्की सड़क बनने से किसानों की जमीन का मूल्य बढ़ेगा। वे सम्पन्न होंगे। उज्जैन के चारों तरफ से आने वाले समय में राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेंगे। एक नया रिंग रोड भी शीघ्र ही स्वीकृत होगा। ग्राम तालोद का विकास होने से उज्जैन के विकास की गति भी और बढ़ेगी। शीघ्र ही यहां कई फैक्टरी लगाई जायेंगी। इससे उज्जैन के एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सरकार सभी का समग्र विकास चाहती है। हर गांव में पक्की सड़क, नाली और हर घर में शुद्ध पेयजल मिले, यह हमारा उद्देश्य है। उज्जैन में लॉजिस्टिक हब भी आने वाले समय में बनाया जायेगा।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा मार्ग निर्माण के लिये अपनी कृषि भूमि दान करने वाले लगभग 90 किसानों का सम्मान किया गया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

भोपाल-  मुख्यमंत्री डॉ. यादव अभियंता दिवस में होंगे शामिल।

jansamvadexpress

नाबालिग के साथ गैंग रेप कर विडिओ बनाया फिर किया वायरल , पुलिस ने तीन युवक पर दर्ज किया मामला

jansamvadexpress

श्री माधव क्लब के सचिव बने कलवाडिय़ा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token