उज्जैन || विगत 2 दिनों से लगातार जारी शीत लहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा रात्रि में नानाखेड़ा बस स्टैंड और दूध तलाई स्थित नगर निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में यहां कंबल, हीटर और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से चाक-चौबंद पाई गईं। कलेक्टर श्री सिंह ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से भी चर्चा की। उन्होंने अपील की है कि ठंड में निराश्रित लोग आश्रय स्थलों में रहें। इस दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी संदीप शिवा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
