उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में 6 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ कपिला गौशाला से किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित होगा,जिसमें ढाई हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। गुरुवार शाम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कपिला गौशाला पहुंचकर यहां कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में नगर निगम ,जनपद और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया गया कि कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ी सभी सामाजिक संस्थाओं को एक साथ फ्लैग आफ कर पौधारोपण के लिए निर्धारित स्थलों पर रवाना किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला के अच्युतानंद महाराज ,निगम आयुक्त आशीष पाठक , एसडीएम उज्जैन ग्रामीण अर्थ जैन, उज्जैन ग्रामीण तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
