देहरादून || उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र-यूकॉस्ट द्वारा आयोजित पहली विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग में पौड़ी जिले ने पहला स्थान हासिल किया। चंपावत दूसरे और रुद्रप्रयाग तीसरे स्थान पर रहा। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में 13 जिलों के विद्यार्थियों की टीमें शामिल हुईं और विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और समस्या समाधान से जुड़े सात चरणों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।
समापन समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने तीनों टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यू-कॉस्ट के वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. ओमप्रकाश नौटियाल ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें सही दिशा देने का प्रयास है। महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी किसी भी राज्य के विकास की आधारशिला हैं और उत्तराखंड जैसे संवेदनशील राज्य में छात्रों को आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति विशेष रूप से तैयार करना जरूरी है।
