01 पंजाबी सिंगर मिलिंद ने किये दर्शन
पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा शुक्रवार अल सुबह महाकाल मंदिर में चार बजे हुई भस्म आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे। भस्म आरती में गाबा अपनी पत्नी सामवेद के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आरती के दर्शन किए।
02 हॉस्टल की छात्राए कुलपति से मिली
उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के रमाबाई गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कुलपति कार्यालय पहुंचकरकुलपति प्रो. अखिलेश पांडे को हॉस्टल से जुडी समस्याओ से अवगत कराया हैं। छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल के मैस में खाना बनाने के लिए बर्तन भी उपलब्ध नहीं है। वहीं, एक हॉल में 50 छात्राएं रह रही हैं। यहां न तो पंख चालू है और ना वाटर कूलर लगा है। कुलगुरु ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को बुलाकर हॉस्टल में जरूरी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
03 संभागायुक्त ने ठेकेदार की दिया अल्टीमेटम
उज्जैन की राजस्व कॉलोनी के शासकीय आवासों के निर्माण के लिए ठेकेदार को काम की गति बढ़ाना होगी। उसे 6 महीने में निर्माण पूरा करना होगा अन्यथा वह कार्रवाई के दायरे में आएगा।संभागायुक्त संजय गुप्ता ने इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी व निर्देश दे दिए हैं। संभागायुक्त गुप्ता गुरुवार को मौके पर पहुंचे थे। यहां काम की गति देख उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने यह तक कहा कि ठेकेदार 72 आवास तो अगले तीन माह में पूर्ण कर सौंपे। साथ ही उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर जो भी जोर देने को कहा।
04 अंकपात स्थित गयाकोटा का फिर शुरू होगा काम
संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने गयाकोटा तीर्थ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मन्दिर परिसर स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई, तर्पण के लिये उपयोग किये जाने वाले मन्दिर परिसर स्थित कुण्ड की साफ-सफाई एवं उसमें साफ पानी भरने एवं उसका जीर्णोद्धार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पार्किंग व्यवस्था एवं सम्पूर्ण मन्दिर परिसर में स्वच्छता का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने को निर्देशित किया। मन्दिर की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने मन्दिर की बाउंड्री वाल शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इन सभी कार्यों की निविदा आमंत्रित कर सभी कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि गयाकोटा तीर्थ महाभारतकालीन मन्दिर है। यहां पर तर्पण का विशेष महत्व है।
