रिपोर्ट:- सचित बाहेती
बदनावर। एच डी एफ सी बैंक द्वारा स्थानीय श्री गणेश व्यायाम शाला में पौधा रोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बैंक के कर्मचारियों द्वारा श्री गणेश व्यायामशाला परिषर में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर नगर परिषद में स्वछता ब्रांड एम्बेसेडर दिलीप सिंह चौहान, श्री गणेश व्यायाम शाला के उस्ताद प्रहलाद सिंह यादव, मीडिया कर्मी मनीष शर्मा व राकेश सिंह चौहान, के.जी. सी. क्लस्टर हेड फारुख मोहम्मद,कलेक्शन मैनेजर अक्षय ताले,ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर मोहन सिंह ठाकुर,सीनियर कॉरपोरेट मैनेजर शोएब कुरेशी आदि उपस्थित थे।
पौधा रोपण कार्यक्रम में के.जी. सी. मैनेजर मनोज मकवाना, शैलेन्द्र सिंह भाटी, SLI मैनेजर अमर नाथ,मनोज ,सचिन गोयल,विशाल बैरागी,यश गुर्जर,रितेश रघुवंशी,दिलीप राठौर,अनिल वसुनिया, संजय सिंघाड़ ,इंद्रजीत सिंह पंवार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संयोजन ऑपरेशन मैनेजर मोहन सिंह ठाकुर ने किया।

