Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

कांग्रेस पार्षद माया राजेश त्रिवेदी का दलित समाज ने जलाया पुतला

उज्जैन |  कांग्रेस नेत्री माया राजेश त्रिवेदी के खिलाफ दलित समाज के लोगो ने मोर्चा खोल दिया है , समाज से जुड़े लोगो ने कांग्रेस की महिला पार्षद माया त्रिवेदी का पुतला जला कर ये विरोध किया है | दरअसल  उज्जैन में ब्राह्मण समाज की एक बैठक में महिला पार्षद माया त्रिवेदी  द्वारा एट्रोसिटी एक्ट समाप्त करने और आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग उठाई गई थी। बैठक में उठी इन मांगों के खिलाफ दलित समाज के एक संगठन ने महिला पार्षद का पुतला जलाकर आक्रोश जताया है।

रविवार को टाॅवर चौक पर आंबेडकर छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के खिलाफ नारेबाजी  की और विरोध स्वरुप पुतला जलाया । इस दौरान महिलाएं भी शामिल थी। संगठन के अध्यक्ष राम सोलंकी बताया कि पार्षद त्रिवेदी ने एट्रोसिटी एक्ट हटाने और आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग करते हुए अधिकार खत्म करने की बात कही है। चुनाव के दौरान माया त्रिवेदी को केवल दलितों को वोट चाहिए। यह कांग्रेस की दोहरी नीति है।

इसके खिलाफ दलित समाज के लोगों ने पार्षद त्रिवेदी का पुतला जलाकर विरोध किया है। दरअसल, शनिवार को महावीर जैन धर्मशाला रंग महल पर ऑल इंडिया ब्राह्मण ​​​​​​फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस पार्षद माया राजेश त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी। उस दौरान मंच से पार्षद त्रिवेदी ने एट्रोसिटी एक्ट को पूरी तरह से समाप्त करने और आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ देने की मांग उठाई है। इसके बाद से ही दलित समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। पार्षद की मांग का विरोध करते हुए दलित संगठन ने पुतला जलाया।

इनका कहना 

जो बैठक हुई थी वह समाज के पदाधिकारियों के द्वारा बयान दिए गए भाषण दिया गया हमारे द्वारा किसी भी समाज के लिए कोई बात नहीं की गई |

राजेश त्रिवेदी ( पति माया त्रिवेदी,कांग्रेस पार्षद  )

 

Related posts

नहीं रहे गगन वर्मा : पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे का निधन

jansamvadexpress

चुनाव मैदान में उतरने के बाद कैलाश विजयवर्गी को हार का डर सताने लगा ,कभी बोले चुनाव लड़ने का मन नहीं तो कभी विवादित मंच पर नजर आए

jansamvadexpress

400 पार का नारा हो रहा खोखला साबित : मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ और दिल्ली जैसे राज्य में अगर कांग्रेस को मिली जीत तो भाजपा का ग्राफ होगा कम

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token