नई दिल्ली ||दिल्ली में सोमवार (4 अगस्त) की सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय महिला कांग्रेस सांसद लूट की वारदात की शिकार हो गईं. तमिलनाडु की सांसद आर सुधा तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, जब कुछ बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली और मौके से भाग निकले. सांसद ने खुद को बचाने की कोशिश की. संघर्ष में उन्हें कई चोटें आई हैं. इस वारदात के बाद से दिल्ली में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी ओर, विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल करने भी शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस सांसद ने खुद गृहमंत्री अमित शाह को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी है.
दिल्ली में ऐसी वारदातें आम बात- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट करते हुए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, “दिल्ली में ये कोई नई बात नहीं है. दिल्ली में चेन, मोबाइल स्नैचिंग इतना आम हो गया है कि लोग अब FIR भी नहीं दर्ज करवाते. उन्हें पता कि उनका समय ही व्यर्थ होगा.”
सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल्ली में महिला सांसद के साथ सुबह 6.00 बजे चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन खींची और फरार हो गए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोग यह बात जानते हैं कि पुलिस में FIR कराने गए तो कुछ नहीं होने वाला. केवल समय की बर्बादी होगी.
सांसद आर. सुधा ने अमित शाह को लिखा पत्र
कांग्रेस सांसद सुधा ने अमित शाह को लेटर में लिखा, ‘चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन, जहां कई दूतावास और संरक्षित संस्थान हैं, वहां एक महिला सांसद पर इस तरह का हमला बहुत चौंकाने वाला है। अगर एक महिला दिल्ली के इस हाई सिक्योरिटी वाले जोन में सेफ नहीं चल सकती, तो हम और कहां सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।’
सुधा ने कहा, ‘महिलाएं अपनी सुरक्षा, जान और कीमती सामान की चिंता किए बिना अपना काम कैसे कर सकती हैं।’ सांसद ने शाह से जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की और कहा कहा, ‘कृपया सुनिश्चित करिए कि मेरी सोने की चेन वापस मिल जाए और मुझे न्याय मिले।’
