ग्वालियर |केंद्रीय मंंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की फेसबुक फाॅलोअर पेज को फिर से हैक करने का मामला सामने आया है। आईडी हैक कर इसमें अश्लील फोटाे और वीडियो अपलोड किया गया। केंद्रीय मंत्री की सोशल साइट हैक करने की सूचना पर पुलिस का साइबर सेल सक्रिय हुआ और साइबर विशेषज्ञ पेज को रिकवर करने में जुट गए। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एक्सपर्ट ने पेज रिकवर कर और उस पर पोस्ट की गई अश्लील फोटो को हटाया। मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज की गई है। अज्ञात हैकर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बता दें कि दो साल पहले भी सिंधिया का फेसबुक पेज हैक हुआ था।
