इंदौर || इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक युवक को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। आरोपी के पास से 4 पिस्टल बरामद हुई हैं, जिन्हें वह डिलीवरी के लिए लेकर आया था।आरोपी की पहचान राहुल पिता पप्पू जोशी निवासी बिड़ला नगर, ग्वालियर के रूप में हुई है। वह भंवरकुआं और राजेंद्र नगर के बीच हथियारों की डिलीवरी करने जा रहा था |
इंदौर में हथियारों की खरीद-फरोख्त।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि रीजनल पार्क के पास हथियारों की डिलीवरी होने वाली है। टीम ने मौके पर दबिश दी और राहुल को संदिग्ध हालात में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके बैग से 4 पिस्टल मिलीं।
पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह इंदौर में पिस्टल डिलीवरी करने आया था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने ये हथियार कहां से खरीदे और इन्हें किसे देने वाला था। अधिकारी जल्द मामले का खुलासा करेंगे

