इंदौर | भाजपा की दूसरी सूचि में प्रदेश के कद्द्वर नेताओ के नाम प्रत्याशी के रूप में आने के बाद देश की मीडिया में बड़ी खबर बन गई , इन कद्द्वर नेताओ में इंदौर 1 से राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गी का भी नाम सामने आया |
लिस्ट में नाम सामने आने के बाद विजयवर्गी खुश होने की बजाए हताश हो गए और कई बार मच से खुले रूप से बोल दिए की मेरा मन चुनाव लड़ने का नहीं है लेकिन पार्टी ने टिकिट दे दी , बड़े नेता हो गए है हेलीकाप्टर से प्रचार करने जाने का प्लान बना लिया था अब हाथ जोड़ने कौन जाएगा |
इसी बिच अब एक और नया मामला सामने आया है , भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद आसाराम के समर्थकों की संस्था के एक कार्यक्रम में गाना गाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में विजयवर्गीय ये बंधन तो प्यार का बंधन है… गाना गा रहे हैं। मंच पर बैकग्राउंड में आसाराम की बड़ी तस्वीर लगी है।
विजयवर्गीय का ये वीडियो इंदौर विधानसभा क्रमांक -1 क्षेत्र में नृसिंह वाटिका का बताया जा रहा है। रविवार रात को यहां श्री योग सेवा समिति ने भजन संध्या का आयोजन किया था। कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे थे।
