भोपाल || जहरीले कफ सिरप मामले में अब तक 21 बच्चों की मौत हो चुकी है। छिंदवाड़ा में एक और बच्चे की जान गई है। इस बीच छिदंवाड़ा पुलिस ने जहरीले कफ सिरप को बनाने वाली कंपनी श्रेशन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। छिदंवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि यह वही जहरीला कफ सिरप है जिसे पीने के बाद बच्चों की किडनी में इन्फेक्शन हो गया है और एक एक करके 21 बच्चों की मृत्यु हो गई। इस मामले में जांच के लिए छिंदवाड़ा पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था जिसने चेन्नई और कांचीपुरम पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कोल्डरिफ़ बनाने वाली कंपनी श्रेसान फार्मा की यूनिट की तलाशी ली। आपको बता दें कि कंपनी का मालिक पिछले 4 अक्टूबर से फरार था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
