अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बार चुनावी मैदान से दूर है उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए इस बार चुनाव ना लड़ने की जानकारी दी थी , जो बाइडेन कोरोना पोजिटिव आए थे जिसके बाद उन्होंने चुनाव से दुरी बनाई थी लेकिन उसके बाद जो बाइडेन की और से कोई भी मेसेज अब तक जारी नहीं किया गया है ना ही उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट जारी हुआ है |
आपको बता दे की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस घटना के 5 दिन होने के बाद भी वे नहीं दिखे हैं। लंबे समय तक उनकी हेल्थ को लेकर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया। इस बीच बाइडेन ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर ये जरूर कहा कि वे अब अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बाइडेन के इस ऐलान के बाद से ही उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे हैं। द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक न सिर्फ रिपब्लिकन बल्कि डेमोक्रेट्स पार्टी से जुड़े लोग भी आशंका जता रहे हैं कि बाइडेन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि बाइडेन की हेल्थ तेजी से खराब हो रही है, इसलिए उन्हें जनता के सामने नहीं लाया जा रहा है।
रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े कुछ यूजर्स तो ये भी दावा कर रहे हैं कि बाइडेन को बंधक बना लिया गया है। इतना ही नहीं, एक विपक्षी नेता ने तो बाइडेन से उनके जिंदा होने का सबूत भी मांग लिया है। हालांकि, इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडेन के कोविड से जुड़े लक्षण अब नहीं दिखाई दे रहे हैं। वो 25 जुलाई को देश के नाम संबोधन भी देंगे।
