Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

दर्शन काण्ड के चार आरोपियों की जमानत ख़ारिज : जिला कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

उज्जैन | महाकाल मंदिर दर्शन काण्ड मामले में आरोपी बने पूर्व जिला अतिरिक्त सत्कार अधिकारी अभिषेक भार्गव , पूर्व  दर्शन प्रभारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सुरक्षा कम्पनी के पूर्व कर्मचारी ओमप्रकश सहित जितेन्द्र की जमानत याचिका निचली अदालत  के बाद जिला न्यायाधीश  से भी ख़ारिज हो गई है |

महाकाल थाना पुलिस ने महाकाल मंदिर दर्शन काण्ड में करीब 15 लोगो को अब तक आरोपी बनाया है जिसमे से चार आरोपियों की और से सीनियर अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा के द्वारा जमानत अर्जी लगाईं गई थी , जिसे जिला न्यायालय के द्वारा ख़ारिज कर दिया गया |

आपको बता दे महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओ से मोटी रकम अवैध रूप से वसूल करने का गोरख धंधा लम्बे समय से चल रहा था ,जिस का अब खुलासा होने लगा है और उक्त सक्रीय गैंग में शामिल लोग अब पुलिस के हाथ लगने लगे है , महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा दो प्रकरण महाकाल थाने में दर्ज करवाए गए थे जिसमे लगातार जाँच चल रही है इसमें अभी तक मंदिर के कर्मचारी , सुरक्षा गार्ड और मीडिया से जुड़े लोगो को पुलिस ने आरोपी बनाया है |

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अनुसार उक्त मामले में कड़ी कार्रवाही किये जाने के संकेत दिए गए है , वही पुरे प्रकरण में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया जाएगा |

उमेश और करण को भेजा जेल 

इधर सोमवार को मंदिर दर्शन काण्ड के दो आरोपी उमेश पंड्या और करण राजपूत की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट पेश किया गया जहा से उन्हें माननीय नायालय के द्वारा जेल  भेज दिया गया | आपको बता दे उमेश पंड्या जो की महाकाल मंदिर समिति का कर्मचारी है जबकि करण राजपूत मंदिर में काम कर रही निजी सुरक्षा कम्पनी का गार्ड है |

इनकी अब भी है तलाश 

दर्शन काण्ड में पुलिस के द्वारा दो मीडियाकर्मी विजेंद्र यादव और पंकज शर्मा को भी आरोपी बनाया गया जिनकी गिरफ्तारी  नहीं हो सकी है जो अब भी फरार चल रहे है इसी के साथ पूर्व भस्म आरती प्रभारी आशीष शर्मा और पूर्व मंदिर प्रबंध समिति का सदस्य दीपक मित्तल भी पुलिस रिकार्ड में अभी फरार है | जिनकी गिरफ़्तारी  के लिए पुलिस लगातार लगी हुई है और उनके ठिकानो पर दबिश भी दे रही है |

अब तक ये गए जेल 

मंदिर महाघोटाले में पुलिस ने अभी तक जिन लोगो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है उसमे राकेश श्रीवास्तव (दर्शन प्रभारी ) , विनोद चोकसे, अभिषेक भार्गव( सत्कार अधिकारी )  ,राजेन्द्र सिसोदिया ( दर्शन प्रभारी )  ,रितेश शर्मा ( भस्म आरती प्रभारी ) ,ओमप्रकाश माली ( सुरक्षा गार्ड  )  ,राजकुमार( आईटी सेल प्रभारी )  ,उमेश पंड्या (मंदिर कर्मचारी ) , करण राजपूत( सुरक्षा गार्ड ) , जितेन्द्र सिंह पंवार (सुरक्षा गार्ड), उमेश पंड्या( मंदिर कर्मचारी ) , करण राजपूत ( निजी सुरक्षा कर्मी )

 

Related posts

इंजिनियर के परिवार को कोर्ट के माध्यम से मिला दो करोड़ का बीमा ,दो साल पहले इंजिनियर की हुई थी हादसे में मौत

jansamvadexpress

शराब घोटाले के आरोपी ने भाजपा को दिया 30 करोड़ का चंदा , केजरीवाल की पत्नी करेगी प्रेस वार्ता

jansamvadexpress

तेलंगाना सरकार ने किया 2 लाख रु तक किसानो का कर्ज माफ़ करने का एलान

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token