उज्जैन। आद्य जगतगुरु श्री शंकराचार्य जयंती के उपलक्ष मे दशनाम ग्रहस्थ गोस्वामी समाजजनों द्वारा महाकालेश्वर मंदिर परिसर मे स्थित श्री शंकराचार्य जी की प्रतिमा पर पूजन अर्जन कर श्री शंकराचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर समाजजनों द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। पूजन कार्यक्रम पश्चात महानिर्वानी अखाड़े के गादीपति महंत विनीत गिरि जी का समाजजनों द्वारा शाल एवं प्रसाद भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। महंतश्री द्वारा सभी उपस्थित समाजजनों को बाबा महाकाल की भस्म एवं प्रसाद प्रदान किया। इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी गोस्वामी युवा संगठन अध्यक्ष महंत महेश गिरि द्वारा दी गई।
