रिपोर्ट:- सचित बाहेती
बदनावर दिनांक 28.04.2023 को बाजार पैदल गश्त करते हुए थाना प्रभारी बदनावर को सूचना मिली कि बदनावर धान मण्डी के व्यापारी दीपक पिता जवाहरलाल रूनवाल निवासी मण्डी रोड बदनावर के यहाँ पर लाखो रूपये की चोरी हो गई है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मण्डी व्यापारी के मण्डी रोड पर स्थित आफिस पर पहुँची। मौके पर ही थाना प्रभारी द्वारा व्यापारी से पूछताछ कर उनके आफिस के केबिन के ड्राज से चोरी हुए साढ़े पाँच लाख रूपये के नगदी की चोरी की धारा 457,380 भादवि की देहाती नालमी लेख का असल कायमी हेतु थाना भेजी। अज्ञात बदमाश ने व्यापारी की दीपक ट्रेडिंग कम्पनी के आफिस में दरवाजे का नकूचा तोड़कर ड्राज में से नगदी साढ़े पाँच लाख रूपये की चोरी कर ली थी।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत किया गया। इस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोरों की पतारसी एवं गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और टीम को आवश्यक निर्देश दिये जिससे शातीर चोर शीघ्र पकड़े जा सकें। जिला धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर शेरसिंह भूरिया के द्वारा लगातार कार्य का पर्यवेक्षण किया गया। जिसके फल स्वरूप चोरो की पतारसी में लगी टीम को कुछ सुराग मिले। ग्राम सुरागों पर काम कर जो फीडबेक मिले थे उन्हें डेवलप किया गया। पतासाजी में लगी टीम को इस बात के पर्याप्त साक्ष्य मिल गये कि दीपक रूनवाल के मण्डी रोड के आफिस से साढ़े पाँच लाख रुपये की चोरी मण्डी के हम्माल मिट्ट ने उसके भाई पवन और पवन के दोस्त भय्यू के साथ मिलकर की है।
इस पर पुलिस से सतर्क रहकर छिपकर घूम रहे बदमाशों पवन और भव्यू के बारे में यह सूचना मिलने पर कि दोनों बदमाश अभी मण्डी गेट तरफ घूम रहे है। इस पर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाने से मय फोर्स के रवाना होकर मण्डी गेट के सामने पहुँचे जहाँ पर दो व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये के संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागे। जिन्हें हमराह फोर्स की सहायता से घेराबन्दी कर पुलिस हिरासत में लिया एवं दोनों से प्रथक-पृथक नाम पता पूछते अपना नाम पवन पिता बद्री गामड जाति भील उम्र 18 साल 04 माह निवासी मण्डी रोड बदनावर व भय्यू पिता रमेश गणावा जाति भील उम्र 19 साल निवासी मण्डी रोड बदनावर के रहना बताया। दोनों बदमाशों से पूछताछ करने पर दोनों लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन पुलिस के पास उनका बायोडाटा और उनकी गतिविधियों की जानकारी थी। इसलिये बदमाश ज्यादा झूठ नहीं बोल पाये और टूट गये। दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि हमने मिट्ट के कहने पर दीपक रूनवाल के आफिस के केबिन का पेचकस से ताला तोड़कर चोरी की थी। चोरी करने के बाद सारे रूपये मिहू को दे दिये थे। जिनमें से पवन का कहना है कि मिट्ट ने मुझे 80,000 रूपये दिये थे। पचास हजार रूपये मेरे पास बचे है। बाकी एक सात हजार रूपये का वन प्लस मोबाईल, तीन हजार रूपये के दो जोड़ी स्पोर्ट्स जूते, करीब दस हजार रूपये के तीन जींस और तीन शर्ट खरीदे। जबसे चोरी की तब से डेली
दोस्तो के साथ दारू, बीयर, मुर्गा मटन खाता था। बाकी पैसे खाने पीने में खर्च हो गये। दूसरे बदमाश भय्यू ने बताया कि मुझे मिट्टू ने 25000 रूपये दिये थे। जिनमें से अठ्ठारह हजार रूपये बचे है बाकी के रूपये खाने पीने और घूमने फिरने में खर्च हो गये. । आरोपी मिट्ट फरार चल रहा है। जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह ने पुलिस की कार्यवाही पर सभी को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होनें कहा कि सभी आरोपीगण को शीघ्र गिरफ्तार कर सम्पूर्ण मश्रुका शीघ्र जप्त किया जाये।
