इगोरिया पुलिस ने दो वर्षों से फरार अपहरण के आरोपी को चेकिंग के दौरान पकड़ा
उज्जैन जिले में पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान इंगोरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है , चेकिंग के दोरान पुलिस टीम ने दो वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है |
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अद्रेयास कटारा और उनकी टीम द्वारा 7 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधियां संदेश पद लगने पर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला उक्त व्यक्ति अपहरण के एक मामले में फरार चल रहा है और दो वर्ष से पुलिस को आरोपी की तलाश थी |
पुलिस के हाथ लगे आरोपी ने अपना नाम राहुल पिता शर्मानाथ जाती कालबेलिया उम्र 20 वर्ष निवासी तीखी रुंडी थाना जीरन जिला नीमच का होना बताएं जो इंगोरिया थाने में पुराने अपराध का आरोपीय था |
इसके खिलाफ 367 366 आईपीसी की धाराओं में प्रकरण दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
इनकी रही सारणी है भूमिका
थाना प्रभारी अद्रेयास कटारा,स उप नि दिनेश निनामा स उप नि सुनील देवके प्रधान आरक्षक केलाश शर्मा प्रधान आरक्षक शहजाद खान आदि
