इंदौर || मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे गगन वर्मा (48) का गुरुवार को निधन हो गया। गगन पिछले चार महीनों से बीमार थे। वे कमर में चोट आने के कारण करीब 25 साल से व्हील चेयर पर ही थे गगन 25 साल पहले सीढिय़ों से गिर गए थे। इस हादसे से कमर में गहरी चोट आई थी। जिसके बाद से ही व्हील चेयर पर थे
गगन वर्मा की बीते चार महीने से तबीयत ज्यादा खराब थी कुछ दिन पहले बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। लेकिन गगन की तबीयत लगातार बिगड़ती गई।गुरुवार को उनका निधन हो गया , शवयात्रा आज दोपहर 3 बजे बाद पलसीकर कॉलोनी से रीजनल पार्क मुक्ति धाम पहुंची जहा उनका अंतिम संस्कार किया गया ।। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सज्जन सिंह वर्मा के समर्थकों की भीड़ जुट गई।
