Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking NewsUncategorizedअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

नहीं रहे बाबा सिद्धिकी: देर रात बेटे के ऑफिस के नीचे गोली मारकर हत्या

मुंबई| कांग्रेस के तीन बार के विधायक और वर्तमान में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की देर रात को अपने बेटे कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बाबा सद्दीकी मुंबई के बाद्रा के कद्दावर नेता माने जाते हैं और फिल्ममअभिनेता सलमान खान केेे साथ उनकीी मित्रता किसी से छुपी नहीं है ।

रात 9:30 बजे बाबा सद्दीकी अपने बेटे के ऑफिस से जब बाहर निकले तो ऑटो से आए तीन युवक ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी तीन गोली बाबा सिद्धिकी को लगी जबकि दो गोली उनकी कार पर लगी।  वही एक गोली बाबा सिद्धिकी के साथ मोजूद शख्स के पैर में लगी।

बाबा सिद्धिकी ओर उनके साथी को अस्पताल लेकर जाया गया जहां उपचार के दौरान बाबा सिद्धिकी की मौत हो गई।

 

Y प्लस सुरक्षा थी बाबा सिद्धिकी के पास

बाबा सिद्दीकी कद्दावर नेता होने के कारण सरकार ने उन्हें वाय प्लस सुरक्षा दे रखी थी,बावजूद हमलावरों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया।

तीन में से दो आरोपी गिरफतार

 

बाबा सिद्धिकी की हत्या मामले में तीन में से दो आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस के हाथ लगे दोनो शूटर में एक हरियाणा से तो दूसरा उत्तरप्रदेश से है दोनो ही सुपारी किलर है जिनसे मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ कर हत्या के पीछे के कारण जान रही है।

Related posts

मणिपुर के जिरीबाम में कुकी-मैतई के बीच शांति समझौता: तैनात सुरक्षाबल का सहयोग करने को तेयार दोनों दल

jansamvadexpress

एबी टाइप कॉलोनी में शावक के साथ दिखा तेंदुआ : मचा हड़कंप, रेंजर ने दिए मुनादी के आदेश

jansamvadexpress

बदनावर मंडी में सोयाबीन कि तुलाई में हेराफेरी: 3 बोरी कम बताने पर किसान ने ली आपत्ति, व्यापारी के खिलाफ दिया आवेदन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token