Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

पत्नी ने पसंद का खाना नहीं बनाया तो पति ने मोटरसाइकिल, टीवी, फ्रिज, कपड़े व 4 लाख रूपयों में लगाई आग

उज्जैन के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में आगजनी का एक मामला सामने आया है खास बात तो यह है कि यहां सोहन सिंह बुंदेला नामक शख्स ने अपने ही घर में आग लगा दी। आग लगाने का कारण यह बताया जा रहा है कि पत्नी ने मनपसंद खाना नहीं बनाया था। जिसकी वजह से पति सोहन सिंह बुंदेला नाराज हो गए और उन्होंने केरोसिन डालकर टीवी फ्रिज मोटरसाइकिल वाशिंग मशीन व 4 लाख रुपए नगद में आग लगा दी। इसके साथ ही घर में रखे कपड़ों में भी आग लगा दी ।पीड़ित पत्नी ने थाना नानाखेड़ा में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सोहन सिंह बुंदेला, उम्र 50 वर्ष, पत्नी बबली बुंदेला और बेटे आकाश के साथ अन्नपूर्णा नगर में रहता है। वह किसी होटल में काम करता है। सोमवार रात लगभग सवा बारह बजे वह काम से लौटा और पत्नी बबली से पूछा की खाने में क्या बनाया है। पत्नी ने जवाब में बताया कि दाल-रोटी बनाई है। सोहन इस बात को लेकर आगबबूला हो गया। पत्नी को मारने लगा। उसे दाल के बजाय अपनी मनपसंद सब्जी खानी थी। मारपीट के बाद पत्नी चिल्लाते हुए घर के बाहर निकली तो मोहल्ला भी जा हो गया। सोहन इतना नाराज था कि उसने अपने घर में ही आग लगा दी। पुलिस ने पूरे मामले मे आरोपी सोहन के विरुद्ध पत्नी बबली की शिकायत पर 323, 504 और 436 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही फरार आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

128 दिन की नर्मदा परिक्रमा यात्रा कर लौटे नागर का नगर में हुआ स्वागत

jansamvadexpress

सेन्ट्रल जेल उज्जैन में हुए गबन मामले में तीन बाहरी लोगो की गिरफ़्तारी हुई , तीनो के खाते में एक करोड़ से अधिक की राशी गई

jansamvadexpress

India Records Academy Certifies World Record title to Varanasi District Administration for Most Participants in a Quiz Contest at Multiple Locations

cradmin

Leave a Comment

Please enter an Access Token