एमपी के ग्वालियर में युवती से छेड़छाड़ के आरोपी ने राजीनामा नहीं करने पर दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उक्त युवती को बेहोश कर ओरक्षा ले गए, जहां एक मंदिर में उससे जबरन शादी की। बाद में आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अपने दो दोस्तों से भी कराया।
ग्वालियर || मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है , ग्वालियर में 21 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपियों ने युवती का एम्बुलेंस में अपहरण किया और फिर बेहोश कर ले गए। युवती को होश आया तो वह ओरछा में थी। जहां, आरोपी ने उससे जबरन शादी की और वापस ग्वालियर ले आया। इसके बाद लक्कड़खाना में एक खाली मकान में बंधक बनाकर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पिता की हत्या की धमकी देकर कोर्ट और थाने में युवती से झूठे बयान भी दिलवाए। आठ दिन तक युवती वन स्टॉप सेंटर में रही। घर लौटने के बाद उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे, पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
अपहरण के लिए किया एम्बुलेंस का उपयोग
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के झांसी रोड थाना पुलिस को 21 वर्षीय युवती ने बताया कि वह अपने घर के पास मौजूद दुकान से कुछ सामान लेने जा रही थी। रास्ते में उसे कालू उर्फ अनिल बाल्मीकि मिला। उसने युवती से कहा कि “तुमने मेरे खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है, उसमें राजीनामा कर लो। युवती ने राजीनामा करने से मना कर दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त मुकीम खान और डिंकू उर्फ आमिर खान को इशारा करके बुलाया, तीनों ने उसे खींचकर एम्बुलेंस में डाला और गेट बंद कर दिए, जिससे आवाज बाहर नहीं जा सकी। युवती के विरोध करने और चिल्लाने पर आरोपियों ने उसे कुछ सुंघा दिया, जिससे मैं बेहोश हो गई।
